पखेरू डॉट कॉम Pakheru.com क्या अर्थ है पखेरू का ? हम आपको बता दें कि पखेरू का सरल एवं सीधा शाब्दिक अर्थ है “पंछी” यानि कि पंख और चोंच वाला एक जीव जिसकी उत्पत्ति अण्डे से होती है। पखेरू शब्द का प्रयोग हिंदी भाषा में एक संज्ञा(noun) के रूप में किया जाता है और यह पुर्लिंग(male) वर्ग में आता है जिसकी उत्पत्ति संस्कृत भाषा से हुई है। पखेरू नभ में विचरण करने वाला प्राणी है जो पूर्णतः प्रकृति पर निर्भर रहता है।

ये जानकारी देते चलें कि पखेरू एक ध्रुव हिन्दी उर्दू साहित्यिक शब्द है। उर्दू भाषा के विख्यात साहित्यकार श्री रामलाल जी नें पखेरू (pakheru) नामक एक कहानी संग्रह कि रचना भी की है जो वर्ष 1993 में उन्हें उर्दू भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार द्वारा सम्मानित भी किया गया।

About Pakheru.com हम कौन हैं:

पखेरू एक ऑनलाइन (online) हिंदी पत्रिका है जिसपर उपलब्ध समस्त जानकारियाँ पूर्णतः Hindi भाषा में ही प्रकाशित होतीं हैं। हमारी वेबसाइट (website) का प्रमुख उद्देश्य है देश हिन्दी भाषा (Hindi Language) का प्रचार प्रसार करना। पखेरू पर प्रकाशित लेख विभिन्न विषयों पे आधारित हैं जिनको पढ़कर आप जरूर आनंदित होंगे। हमारे लेख बहुत ही सरल हिंदी भाषा में लिखे गये हैं जिन्हें समझना व पढ़ना किसी भी उम्र के व्यक्ति विशेष के लिए आसान है। हमसे जुड़े हुए सभी लेखक भारतवासी हैं जिन्हें भारतीय व्यवस्था , समाज , राजनीति एवेम अन्य कई विषयों का अच्छा ज्ञान है। यह आपको बता दें कि हमारे लेख जो कि हमारे लेखकों की केवल अपनी एक निजी विचारधारा है जिसका उद्देश्य हिन्द समाज में व्याप्त भिन्न धर्मों , जातियों व वर्गों को आहत करना नहीं है। हमसे जुड़े हुए पाठक, हमारे द्वारा प्रकाशित हुये किसी भी लेख पर अपनें विचार रखने या हमें कोई सुझाव देनें के लिए पूर्णतः स्वतन्त्र हैं।

Pakheru.com पर प्रकाशित होने वाले लेख नीचे दिये हुए निम्न वर्गों के अन्तर्गत आते हैं :

  1. ख़ास समाचार (Hindi News)
  2. संपादकीय (Hindi Editorial)
  3. राजनीति (Indian Politics)
  4. भारत यात्रा (India Holidays)
  5. स्वास्थ्य (Health)
  6. स्वास्थ्य पुरुष (Men)
  7. स्वास्थ्य महिला (Women)
  8. विशेषांक (Special)
  9. टिप्स (Tips)
  10. सौन्दर्य (Beauty)
  11. फैशन (Fashion)
  12. फिटनेस (Fitness)
  13. हिंदी फिल्म जगत (Bollywood World)
  14. भारतीय समाज (India Society)
  15. SEO हिंदी में (Search Engine)
  16. आधुनिक भारत (Modern India)
  17. शिक्षा क्षेत्र (Education)
  18. रिश्ते – नाते (Relationships)
  19. हास्य व्यंग (Funny Jokes)
  20. कथा कहानी (Hindi Stories)
  21. भक्तिपूर्ण आध्यात्मिकता (Devotional Spirituality)
  22. अभिव्यक्ति की आज़ादी (Freedom of Expression)

ऊपर दर्शाये गये तमाम विषय वर्ग बेहद महत्वपूर्ण हैं जिनके माध्यम से भारतवर्ष में मौजूद लगभग सभी मुख्य बिंदु और पहलुओं तक आसानी से पहुँचा जा सकता है। पखेरू पत्रिका कि यह पूरी कोशिश है कि हम अपने लेखन के माध्यम से समाज के हर विषय वर्ग को छूते चलें।

ध्यान दें: अगर आप लेखक हैं और अपना कोई लेख हमारी Website पर प्रकाशित करना चाहते हैं या अगर आप अपना प्रचार (Advertisement) कराना चाहते हैं तो कृपया हमसे संपर्क (Contact) करें