बाहुबली ने करण जौहर को दिखया बल

करण जौहर को इंटर्न एक्टर चाहिए। दरसअल ये सिनेमा में सिर्फ अपना हित देखते हैं और बातें होती हैं कुछ नया करना आदि की। बाहुबली स्टार प्रभास की बॉलीवुड में एंट्री को लेकर चर्चा जोरों पर है। बाहुबली के दोनों पार्ट की शानदार सफलता से प्रभावित होकर करण जौहर, प्रभास को लॉन्च करने की तैयारी में थे। बाहुबली में प्रभास के अभिनय और फिल्म के प्रति उनकी लगन व् लोगों से मिले प्यार के बाद करण, प्रभास को लॉन्च करना चाहते थे। साथ ही, प्रभास भी बॉलीवुड में चमकने को तैयार थे; तो करण ने सोचा जो पैसे दूंगा प्रभास ले लेगा उसको तो लॉन्च होना है। परंतु प्रभास ने 20 करोड़ की डिमांड कर दी, जिसे सुनकर करण के होश उड़ गए। हालांकि प्रभास तेलगू सिनेमा में भी 20 करोड़ चार्ज करते है; उस लिहाज से तो उन्होंने कोई ज्यादा बड़ी रकम नही मांगी। जब वरुण धवन जुड़वाँ के बाद 25 करोड़ मांग सकते हैं तो ये प्रभास जैसे कलाकार के लिए ज्यादा नहीं है। परंतु करण के पास तो लाईन लगी है, सिद्धार्थ मल्होत्रा, फवाद खान व् अन्य उन जैसे की जिसे जो दे दिया जाय बहुत है उनके लिए।

अगर हम बॉलीवुड में फीस की बात करें तो तीन खानों (50-60 करोड़) के बाद अक्षय कुमार 35 – 40 करोड़, ऋतिक रोशन 30 करोड़, रणबीर सिंह, रणबीर कपूर 25 करोड़, अजय देवगन 25 करोड़। वरुण धवन 20 – 25 करोड़। इस लिहाज से प्रभास का 20 करोड़ मांगना जायज़ है। परंतु जिस प्रकार न्यूज़ चैनल को फ्री में या स्टाइपेंड पँर काम करने वाले आसानी से मिल जाते है; तो कोई मोटी तनख़ा क्यों दे। तो भट्ट या धर्मा प्रोडक्शन, बालाजी प्रोडक्शन आदि को पता है। कैमरे पर आने के लिए दुनिया बेक़रार है तो हम पैसे क्यों दें । तभी भट्ट कैंप, बालाजी हर साल नए कलाकारों को मौका देती है या कहें की मुफ्त के अभिनेता चाहिए। और अभिनेत्री के मामले में बॉलीवुड और आगे है। हर दूसरी फिल्म में नई अभिनेत्री होती है, हालाँकि ये लोग अपनी मर्ज़ी से मुफ्त में काम करते है।

 

लेखक:
मोहम्मद दानिश