Whatsapp Quotes? Join Whatsstaus.com – हिंदी व अंग्रेजी में अच्छे व्हाट्सएप्प कोट्स और मैसेज बिलकुल फ्री

“Digital India” की मुहीम और भारत की भागीदारी, भारत अब केवल कृषि प्रधान देश नहीं रह गया बल्कि विश्व के अन्य अग्रणी देशों के साथ भारत भी तेज़ी से अपने कदम आगे बढ़ा रहा है, ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की हिन्दुस्तान भविष्य में एक महाशक्ति के रूप में उभरकर सामने आएगा। यहाँ महाशक्ति का अर्थ केवल सैन्य क्षमता और हथियार नहीं, महाशक्ति का असल अर्थ विज्ञानं, तकनीकि व शिक्षा क्षेत्र भी है जहाँ भारत मजबूती से खड़ा होता दिखाई दे रहा है।

पखेरू पर आज का विषय Digital India है जिसमें विगत पाँच वर्षों में काफी तेज़ उछाल आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गए Digital India के मुहीम के तहत भारत की हर कार्यप्रणाली Internet के माध्यम से जोड़ी जा रही है। बेशक Facebook, Google, Whatsapp जैसी तकनीकि अमेरिका में विकसित की गयी हो परन्तु अगर Users की बात करें तो भारत में इनके सर्वाधिक User देखने को मिलते हैं। February 2017 के आंकड़ों के तहत भारत में अकेले Whatsapp के 200 million active monthly users हैं। यह आंकड़े सच में हमें चौंकाते हैं क्योंकि भारत अभी भी शिक्षा के क्षेत्र में अन्य बड़े देशो के मुकाबले काफी पीछे है परन्तु फिर भी देश की अधिकतर आबादी Internet और Mobile Phones का बखूबी इस्तेमाल कर रही है।

देश के हर नागरिक के हाथ में mobile phone और internet जाने का श्रेय भारत सरकार के साथ साथ देश की सबसे बड़ी company “Reliance” को भी जाता है। “कर लो दुनियां मुट्ठी में” के तहत सन 2003 में सस्ते मोबाइल फ़ोन रिलायंस नें मुहैया कराये और 2016 में जिओ कॉलिंग व डेटा पैक मुहैया करा कर रिलायंस नें भारत को Internet की दुनियां में अग्रणी बना दिया। आज देश के हर नागरिक के हाथ में स्मार्ट फ़ोन और डेटा पैक है जिसके माध्यम से वह अपने हर काम को बड़ी आसानी से कर रहा है।

whatsstatus

Smartphone हो और उसमें Whatsapp न हो ये संभव नहीं, और यदि Whatsapp हो और उसमें किसी का “status quote” न हो ये भी ज्यादातर संभव नहीं। तो चलिए देरी किस बात की, अगर आपने अभी तक अपने Whatsapp पर कोई Status Quote नहीं डाला है तो आप whatsstatus.com पर जाकर अच्छे status quotes को चुन सकते हैं। आपको बता दें की whatsstatus.com पर Hindi और English दोनों ही भाषाओँ में बेहद उम्दा quotes व messages उपलब्ध हैं वो भी बिलकुल मुफ्त में।

अगर आप प्रतिदिन अपना Whatsapp Status बदलने के शौक़ीन हैं तो यह वेबसाइट आपके काम की है। Whatsapp Status In Hindi और Whatsapp Status In English के अंदर आपको कई प्रकार के options मिलते हैं जहाँ आप अपने मूड व भावनाओं के तहत अपना पसंदीदा व्हाट्सएप्प मैसेज चुन सकते हैं। आपको बताते चलें की इस वेबसाइट से आप सिर्फ Text Message ही नहीं अपितु मजेदार Videos को भी आसानी से डाउनलोड कर अपने स्मार्टफोन में सेव कर सकते हैं जिनको आगे व्हाट्सएप्प पर फॉरवर्ड कर अपने यार दोस्तों के साथ पूरा लुफ्त उठा सकते हैं। तो चलिए इंटरनेट की दुनियां का भरपूर आनंद लेते हुए आज ही Whatsstatus.com से खुद को जोड़ते हैं और अपने अन्य मित्रों को भी यहाँ आने का निमंत्रण देते हैं।

लेखक:
रवि प्रकाश शर्मा