पर्यायवाची और समानार्थी शब्द

पर्यायवाची और समानार्थी शब्द में क्या अंतर है ?

समानार्थी: वो शब्द जिनका अर्थ एक समान होता है उनको समानार्थी शब्द कहा जाता है।
समानार्थी शब्दों को ही पर्यायवाची कहा जाता है, जहां पर्याय का अर्थ है ‘समान’ और वाची शब्द का अर्थ है ‘बोला जाने वाला’ अर्थात समान बोले जाने वाले शब्दों को ही सामनार्थी या पर्यायवाची कहते हैं।

पर्यायवाची: एक से अधिक शब्द वाले अर्थ को पर्यायवाची कहते हैं।
पर्यायवाची शब्द को हिंदी, संस्कृत, उर्दू, या स्थानीय बोली से भी लिया जा सकता है। ऐसा माना जाता है की पर्यायवाची शब्द एक जैसे ही होते हैं और उनका आशय भी एक जैसा होता है, किन्तु या बात पूर्णतः सत्य नहीं है। देखने में एक जैसे लगने वाले पर्यायवाची शब्द अपने आप में पूरी तरह स्वतंत्र होते हैं और उनका अर्थ भी स्वतंत्र हो सकता है।

स्कूल परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रसिद्ध पर्यायवाची शब्द:

रात का पर्यायवाचीरात्रि, निशा, रैना, यामा, यामिनी, विभावरी
पानी का पर्यायवाचीजल, नीर, सलिल, आपु, आब, सलिल
गंगा का पर्यायवाचीभागीरथी, देवापगा, सुरसरि, विष्णुपदी, मन्दाकिनी, देवनदी, सुरसरिता
सूर्य का पर्यायवाचीरवि, दिनकर, प्रभाकर, दिवाकर, आदित्य, सूरज, भानु
अमृत का पर्यायवाचीअमिय, अमी, पीयूष, सुधा, सोम, जीवनोदक
राजा का पर्यायवाचीमहाराज, नरेश, महीप, भूपति, महीपति, नरपति, राजन, राजाधिराज, क्षत्रपति
रानी का पर्यायवाचीराजमहिषी, महारानी, राज्ञी, राजपत्नी
पर्वत का पर्यायवाचीपहाड़, गिरी, धराधर, शैल, महीधर, भूमिधर
घर का पर्यायवाचीसदन, भवन, निकेतन, निवास, आलय, गृह
समुद्र का पर्यायवाचीसागर, अंबुधि, जलधि, रत्नाकर, नदीश, जलधि
फूल का पर्यायवाचीपुष्प, सुमन, कुसुम, मंजरी, प्रसून, गुल, पुहुप
दिन का पर्यायवाचीवार, दिवा, प्रमान, याम, दिवस, वासर
नदी का पर्यायवाचीसरिता, तटिनी, वाहिनी, तरंगिणी, निर्झरिणी, शैलजा, जलमाला, प्रवाहिनी, दरिया, सविता
पक्षी का पर्यायवाचीपखेरू, पंछी, चिड़िया, परिन्दा, खग, गगनचर, नभचर
बादल का पर्यायवाचीमेघ, घन, जलधर, वारिद, नीरद, पयोद, अंबुद, पयोधर, वारीधर, वारिवाह
आकाश का पर्यायवाचीआसमान, नभ, अम्बर, गगन, व्योम, अर्श, फलक, व्योम
चंद्रमा का पर्यायवाचीचंद्र, इंदु, चाँद, चंदा, हिमांशु, मृगांक, मेहताब, शशांक, शशि, मयंक, तमोहर, रजनीश, राकेश
पेड़ का पर्यायवाचीवृक्ष, गांछ, तरु, पादप, वट, बूटा, पुष्पद, विटप
कमल का पर्यायवाचीनलिन, पुष्कर, अरविन्द, पंकज, सरोज, जलज, नीरज, शतदल, इन्दीवर
गाय का पर्यायवाचीगौ, धेनु, सुरभि, भद्रा, रोहिणी
हवा का पर्यायवाचीवायु, समीर, वात, पवन, समीरण, बयार, मरुत्
अग्नि का पर्यायवाचीआग, पावक, अनल, वहि, कृशानु
हनुमान का पर्यायवाचीमहावीर, पवनसुत, रामदूत, मारुति नंदन, कपीश, बजरंगबली
देवता का पर्यायवाचीवासु, अदितिनंदन, सुर, अमर्त्य, निर्जर, अमर, त्रिदश, देव, गीर्वाण, आदितेय, दैवत, अजर
गणेश का पर्यायवाचीगणपति, गजवदन, गजमुख, गजानन, विनायक, लम्बोदर, भवानीनन्दन, गौरीसूत, एकदन्त, विध्नेश
औरत का पर्यायवाचीवनिता, स्त्री, सुन्दरी, कामिनी, महिला, कलत्र, अबला, नारी, कान्ता, ललना, रमणी
पुरुष का पर्यायवाचीमर्द, नर, मनुज, आदमी
अपमान का पर्यायवाचीतिरस्कार, अनादर, अवमान, बेइज्जती
अतिथि का पर्यायवाचीमेहमान, अभ्यागत, आगन्तुक, पाहूना
कृषि का पर्यायवाचीकिसानी, खेतीबाड़ी, काश्तकारी
कुंभ का पर्यायवाचीघड़ा, गागर, घट, कलश
किश्ती का पर्यायवाचीकश्ती, नाव, नौका, नैया
दुःख का पर्यायवाचीशोक, खेद, व्यथा, कष्ट, यातना, यन्त्रणा
नौकर का पर्यायवाचीदास, सेवक, भृत्य, नौकर, किंकर, अनुचर
तालाब का पर्यायवाचीसर, सरोवर, जलाशय, तड़ाग, पुष्कर