टिकटॉक पर वीडियो कैसे बनाते हैं

टिकटॉक वीडियो कैसे बनायें, हिंदी में जानिए
Know how to make TikTok videos in Hindi

टिकटॉक पर वीडियो बनाने के लिए आपका टिकटॉक अकाउंट होना जरूरी है। मुझे उम्मीद है की आपने टिकटॉक पर अपना प्रोफाइल पहले ही बना रखा होगा। इस आर्टिकल में केवल टिकटॉक वीडियो कैसे बनाएं मैं उसी पर बात करूँगा। टिकटॉक के इस्तेमाल से वीडियो बनाना बेहद सरल कार्य है इसे कोई भी कर सकता है बस उसके पास स्मार्टफोन होना आवश्यक है। कुछ लोग मुझसे यह भी सवाल पूछते हैं की क्या Jio Phone का इस्तेमाल कर TikTok Video बनाया जा सकता है तो मैं कहूंगा नहीं। बात ये है की जिओ एक बेसिक फ़ोन है जो विशेषकर Multimedia Work के लिए नहीं बना है।

यूँ तो कुछ बाहरी वेबसाइट का इस्तेमाल कर Jio Phone से भी TikTok Video का निर्माण किया जा सकता है मगर उसमें बहुत ज्यादा समय भी लगेगा और वीडियो कारगर भी नहीं होगा। अतः यदि आप टिकटॉक में अच्छे वीडियो क्रिएटर बनना चाहते हैं तब आप कोई भी सस्ता सा या महंगा सा स्मार्टफोन खरीद लें।

मेरा यह लेख Lips Syncing Videos (सुर से सुर मिलाना) कैसे बनाये उसको लेकर है, पर इसका मतलब ये नहीं की और कोई वीडियो बनाने के लिए कुछ दूसरा काम करना पड़ेगा। टिकटॉक पर हर प्रकार के वीडियो को बनाने का एक ही तरीका है। Front व Back कैमरे का इस्तेमाल कर आपको वीडियो बनाना होता बाकि सारे फिल्टर्स, इफेक्ट्स, कलर, स्टीकर, म्यूजिक, डायलाग सब कुछ टिकटॉक ने अपने एप्प में दे रखा है; बस आप उनको इस्तेमाल में लें और बन जाएं TikTok Video Creator.

नीचे लिखे 10 स्टेप्स को आप ध्यान से पढ़िए आपको सब कुछ समझ आ जायेगा।

स्टेप -1:

अपने स्मार्टफोन में टिकटॉक ओपन कर लीजिये। अब स्क्रीन पर सबसे नीचे की ओर देखें, यहाँ आपको कुल 5 ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे। ये पांच ऑप्शन हैं – Home, Discover, [+], Inbox और Me. कृपया आप प्लस वाले बटन [+] के ऊपर क्लिक कर दीजिये।

स्टेप – 2:

प्लस वाले बटन [+] के ऊपर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया स्क्रीन खुल जायेगा। जहाँ पर कई प्रकार के ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे। कृपया नीचे दिए गए फोटो को आप ध्यान से देखें।

tiktok-par-video-kaise-banaye

आप देख रहे हैं की फोटो में दाहिनी तरफ Flip, Speed, Beauty, Filters, Timer और Flash नाम के कई ऑप्शन दिखाई दे रहे हैं। ठीक यही सारे ऑप्शन आपके स्मार्टफोन में भी आ रहे होंगे। फोटो में आप देखें तो सबसे नीचे Effects, फिर लाल रंग का एक गोल बटन, फिर Upload का ऑप्शन दिख रहा है। यही ऑप्शन अपने फ़ोन स्क्रीन पर भी सबसे नीचे दिखाई दे रहा होगा।

स्टेप – 3:

अपना पहला ‘Lip Sync’ वीडियो शूट करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन का कैमरा फ्लिप करना होगा। इसकी डिफ़ॉल्ट सेटिंग पीछे वाले कैमरे (back camera) की होती है; कृपया आप फ़ोन स्क्रीन में बायीं तरफ सबसे ऊपर वाले ऑप्शन ‘Flip’ पर क्लिक करके कैमरे का फोकस अपनी (front camera) ओर करे लें।

यदि आप खुद से अपने लिए वीडियो बना रहे हैं तब आपको फ्रंट कैमरा सेलेक्ट करना ही होगा। यदि आप किसी और के लिए शूटिंग करना चाहते हैं तब आप बैक कैमरा सेलेक्ट करेंगे। हिंदी गाने पर लिप सिंकिंग करना चाहते हैं, यानि पीछे गाना बज रहा है और आप केवल अपने होंट हिला रहे हैं। ऐसा वीडियो शूट करने के लिए आपको फ्रंट कैमरा मोड पर आना होगा।

स्टेप – 4:

अपने टिकटॉक स्क्रीन में सबसे ऊपर की ओर देखें, आपको ‘Sounds‘ नाम का एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। कृपया उसपर क्लिक करिये, क्लिक करते ही आपके सामने गाने की लाइब्रेरी खुल जाएगी। अब आप उसके सर्च बॉक्स में जाकर कोई हिंदी, अंग्रेजी या अन्य किसी भाषा में गाना खोजकर उसे चुन सकते हैं।

इसमें तेरा घाटा मेरा कुछ नहीं जाता” मान लीजिये ये हिंदी गाना मैंने सेलेक्ट कर लिया। गाने पर जैसे ही उसे आप ‘टिक’ करके क्लिक करेंगे, तुरंत वह गाना आपके वीडियो प्रोफाइल में लोड हो जायेगा। अब आपको टिकटॉक स्क्रीन पर ‘Sounds’ की जगह ‘Tera Ghata‘ गाना फ़ोन स्क्रीन पर मूव होते दिखाई दे रहा होगा।

स्टेप – 5:

गाना तो आपने सेलेक्ट कर लिया, अब कृपया आप स्क्रीन में नीचे की ओर देखें। आपको एक लाल रंग का गोल वीडियो बटन मिलेगा। इस लाल रंग के वीडियो बटन पर जब आप क्लिक करेंगे तो सेलेक्ट किया हुआ गाना “इसमें तेरा घाटा मेरा कुछ नहीं जाता” बजना शुरू हो जायेगा।

आप गाने के बोल के साथ साथ अपने होंट मिलाते चलिए। कहने का मतलब जैसे जैसे गाना बज रहा है ठीक वैसे वैसे आप भी गाते चलिए। सिर्फ गाना ही क्यों थोड़ा आप भी स्टाइल और एक्शन के साथ अपने वीडियो को नया अंदाज़ दीजिये ताकि आपको देखने वाले लोग भी एन्जॉय कर सकें।

स्टेप – 6:

अब आपने गाने की रिकॉर्डिंग को पूरा कर लिया। अपने रिकार्डेड वीडियो को आप और भी बेहतर बना सकते हो। उसके लिए टिकटॉक ने कुछ बेहतरीन Effects ऑप्शन दिया है। आप पसंदीदा इफेक्ट्स पर क्लिक करके उसे दबाकर रखिये, जैसे जैसे रिकॉर्डिंग प्ले होगी इफ़ेक्ट उसके साथ चलता दिखाई देगा। जहाँ भी आप इफेक्ट्स से अपनी ऊँगली हटा लेंगे वहां इफेक्ट्स बंद हो जायेगा। इसलिए आप रिकार्डेड वीडियो में आधा या पूरा इफेक्ट्स डाल सकते हैं।

स्टेप – 7:

इफेक्ट्स के अलावा आपको और भी कुछ ऑप्शन मिलेंगे जैसे cover, filters. इनको इस्तेमाल में लेना बहुत आसान है, बस आप इनपर क्लिक करके देखिये जो अच्छा लगे उसे चुन लीजिये। कवर और फ़िल्टर का इस्तेमाल करना भी जरूरी नहीं, मगर कभी कभी इनका इस्तेमाल करना ही चाहिए क्योंकि ये आपके वीडियो को अधिक आकर्षित बनाता है।

स्टेप – 8:

यहाँ तक काम पूरा करने के बाद आप अपने रिकार्डेड वीडियो के लिए Stickers का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। स्टीकर सेलेक्ट करके आप NEXT बटन पर क्लिक कर दीजिये। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज दिखाई देगा। इसपर कुछ ज्यादा काम नहीं है, बस आपको अपने वीडियो के बारे में थोड़ा डिस्क्रिप्शन देना है। आप गाने का नाम लिख दीजिये जैसे “इसमें तेरा घाटा मेरा कुछ नहीं जाता” और फिर आपको कुछ हैशटैग भी डालने होंगे।

हैशटैग में अपना नाम ‘#‘ के साथ लगाकर डाल दें, चाहें तो गाने के बोल भी हैशटैग में डाल सकते हैं। हैशटैग इसलिए डाला जाता है ताकि आपका वीडियो ज्यादा से ज्यादा टिकटॉक सर्च में आ सके।

स्टेप – 9:

डिस्क्रिप्शन और हैशटैग डालने के बाद आप नीचे स्क्रीन में देखिये कुछ चुनिंदा ऑप्शन आपको दिखाई देंगे जैसे – Who can view my video, Comments off, Disable Duet/React. इन सेटिंग को आप अपने अनुसार बदल सकते हैं।

  • Who can view my video को आप Public रहने दीजियेगा।
  • Comments off है तो आप On कर दीजियेगा, ताकि लोग आपके वीडियो पर अपनी राय दे सकें।
  • Disable Duet/React को आप चाहें तो On कर सकते हैं, ताकि लोग आपके वीडियो में शामिल हो सकें।

स्टेप – 10:

अब आप स्क्रीन में नीचे दिखाई दे रहे POST बटन पर क्लिक कर दीजिये। आपके क्लिक करने के बाद वीडियो प्रोसेस होगी और चंद सेकंड में ही आपकी वीडियो टिकटॉक पर अपलोड हो जाएगी।

अंत में,

इस आर्टिकल में आपने जाना की कैसे Lip Sync की वीडियो बनाते हैं। लिप सिंकिंग वीडियो को बनाना बेहद आसान है; आप अकेले ही सारा काम कर लेंगे। ऊपर आपने केवल 10 स्टेप के अंदर यह समझ लिया की टिकटॉक वीडियो कैसे बनाते हैं।

मेरी राय:

दोस्तों सोशल मीडिया केवल हंसी मजाक करने के लिए नहीं है। यहाँ पर आप ज्ञान भी प्राप्त कर सकते हैं और किसी को ज्ञान दे भी सकते हैं। मौजूदा दौर में सोशल मीडिया कमाई का भी बड़ा जरिया बनता जा रहा है। अपने पिछले आर्टिकल में मैंने बताया था टिकटॉक क्या है ? और खुद टिकटॉक कैसे रुपये कमाता है। इसलिए यहाँ पर आप केवल टाइम पास करने के लिए ना आएं बल्कि कुछ पैसे कमाने की लालसा रखते हुए टिकटॉक पर अपना सार्थक योगदान दें।

मैं एक बात और कहना चाहूंगा की यदि आप अभी स्कूल में हैं तो अपनी पढाई पर ज्यादा ध्यान दीजिये। पहले माता पिता के अरमानों को पूरा कीजिये, अच्छे अंक से परीक्षा पास कर खुद को काबिल साबित कीजिये। यदि आप शिक्षा में रुझान नहीं भी रखते हैं तो भी कम से कम अपना ऐकडेमिक स्कूलिंग को जरूर पूरा कीजिये।

टिकटॉक, यूट्यूब, फेसबुक एवं इंस्टाग्राम जैसे बड़े सोशल नेटवर्क आज सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं रह गए। अतः यदि आप ऐसे परिवार से हैं जहाँ पैसों की बेहद जरूरत है। माता पिता कड़ी मेहनत करके घर परिवार को चला रहे हैं तब आप भी कुछ पैसे कमाकर माता पिता का हाथ बंटा सकते हैं। मैं फिर कहूंगा की सोशल एप्प से पैसे कमाने में कोई बुराई नहीं किन्तु ऐसा काम कीजिये जिसपर स्वयं आपको भी नाज़ हो और आप किसी दूसरे की भी ज़िन्दगी में बदलाव ला सकें। मेरा निवेदन है सोशल नेटवर्क पर फूहड़ता ना परोसें ज्ञान व मनोरंजन परोसें।

लेखक:
रवि प्रकाश शर्मा

No Responses