अपनी छुट्टियों को बेहतर कैसे बनाएं ?

भारत जैसे देश में किसी परिवार का छुट्टियों पर जाना अर्थात, हॉलिडे एवं टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जाना कितना दुर्लभ है यह तो हम जानते ही हैं। मैंने दुर्लभ इसलिए कहा क्योंकि भारतीय परिवार बहुत कम कहीं बाहर घूमने जाता है।

नए दौर में लिखेंगे मिलकर नई कहानी कि अवधारणा लिए मॉर्डर्न भारतीय कपल अब थोड़ा घूमने फिरने लगे हैं मगर बाहरी देशों के मुकाबले अभी भी हमारे देश में हॉलिडे एवं टूर के बारे में सोचना मुंगेरी लाल के सपने देखने के बराबर है।

अब शर्मा जी को ले लीजिये, 2013 में शादी हुई थी मगर 2020 आने और एक बेटा हो जाने के बाद भी वो Honeymoon Tour की प्लानिंग कर रहे हैं। बेचारी पत्नी उनको ताना मारते हुए कहती हैं, अब रहने दीजिये इकट्ठे बुढ़ापे में तीर्थ यात्रा पर चलेंगे। तो देखा आपने हम भारतीय Holiday को लेकर कितना जागरूक रहते हैं।

how-to-make-your-holidays-better-in-hindi

खैर, शर्मा जी को छोड़िये,

बात करते हैं आपकी। आप तो झूठा वादा नहीं कर रहे हैं ना पत्नी से ?
चलिए मैं आपको कुछ जरूरी और काम के टिप्स देने जा रहा हूँ ताकि आप अपने हॉलिडे को बेहतर बना सकें।

  • साल के कौन से महीने में आप हॉलिडे पर जाने वाले हैं ये सुनिश्चित कर लें।
  • गर्मी ठंडी एवं बरसात के अनुसार ही टूरिस्ट डेस्टिनेशन को तय करें।
  • दोस्तों के संग जा रहे हैं या फिर पत्नी बच्चों संग जा रहे हैं यह भी सुनिश्चित कर लें।
  • ऑफिस से पर्याप्त छुट्टी लेकर रखें, हड़बड़ी में हॉलिडे पर जाने से बचें।
  • कंजूस ना बनें, पैसे पर्याप्त इकठा कर लें ताकि खुले दिल से हॉलिडे एन्जॉय कर सकें।
  • 2 या 1 महीने पहले ही ट्रेन टिकट, एयरलाइन टिकट और हॉटेल बुकिंग करा लें।
  • हल्के-फुल्के कपड़े एवं आरामदायक जूते भी रख लें।
  • मौसम के अनुसार ठंडी गर्मी की वस्तुएं रख लें।
  • स्मार्टफोन के अलावा रेगुलर कैमरा रहे तो अच्छा होगा।
  • प्रतिदिन आप कौन-कौन से पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे उसे भी प्लान कर लें।
  • कुछ विशेष खरीदारी करने के लिए पर्याप्त पैसे रखें।
  • आने व जाने का सफर आरामदायक रखें।
  • यदि आपको कोई छोटी-मोटी स्वास्थ समस्या है तो उससे संबंधित सभी दवाइयां अपने साथ रखें।

13 प्रमुख बिंदुओं के अतिरिक्त जो सबसे अहम बात है वो ये कि आप अपने ऑफिस बॉस एवं सहकर्मियों को बता दें की आप हॉलिडे टूर पर जा रहे हैं अतः आप मोबाइल फ़ोन पर उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऑफिस की टेंशन को हॉलिडे पर न लेकर जायें, उसे अपने घर पर ही छोड़कर जाएं अन्यथा आप टूरिज्म का आनंद नहीं ले पायेंगे।

चलिए जानते हैं कुछ अन्य जरूरी बातों को:

यदि आप ऐसी जगह पर जा रहे हैं जिसके बारे में आपको कुछ भी ज्ञात नहीं; तब आप उस जगह के बारे में सारी जानकारी इंटरनेट से जुटा लें। कौन सी जगह पर क्या है, कितनी दूरी पर है, क्या फोटोग्राफी करने लायक है, सबकुछ आप गूगल करके जान लें।

जब आप अपने पसंदीदा Holiday Destinations पर पहुंचे तो Hotel Check In करने के बाद उसके अगले दिन से Sightseeing एवं Attractions विजिट करें। यदि कोई एतिहासिक स्थल है तब आप अपने साथ गाइड भी रख सकते हैं।

हॉटेल में रहने के दौरान आप अपने प्रतिदिन का Day Routine Plan करें और उसी के अनुसार घूमें। एक ही दिन में बहुत सारी जगह पर जाने का प्रयास ना करें। घूमने के अलावा, उस जगह के खास व्यंजन का स्वाद भी चखते चलें।

हॉलिडे यात्रा पर जाकर हम सामान्य तौर पर क्या करते हैं:

साधारण तौर पर हमारी आदत होती है कहीं जाना, देखना, उसकी फोटो खींचना और आगे बढ़ जाना। मगर ये आदत ठीक नहीं, हॉलिडे का एक अर्थ यह भी है कि वह डेस्टिनेशन हमारे शहर से कितना अलग है, वहां के लोग कैसे हैं, कैसा उनका पहनावा है और कैसी उनकी भाषा है। अर्थात, आप अपने चुने हुए हॉलिडे डेस्टिनेशन को पूरी तरह एक्स्प्लोर कीजिये। अगर हम कहीं घूम रहे हैं तो उसकी कुछ न कुछ वैल्यू तो हमें मिलनी ही चाहिए। क्या पता उसके सहारे हम अपने जीवन में कोई बड़ा बदलाव ला सकें।

यात्रा के दौरान अपने पास एक छोटी डायरी जरूर रखें। हॉटेल से बाहर निकलते समय डायरी और पेन को साथ रखना कभी न भूलें। अपनी डायरी में टूर के दौरान अच्छे एवं बुरे पलों को अंकित करें। ऐसा करने से उस पर्टिकुलर डेस्टिनेशन का आपको गहरा ज्ञान होगा और आप अन्य लोगों को उसके बारे में बेहतर तरीके से बतला पाएंगे।

व्यायाम जरूर करें:

जिस हॉटेल में आप ठहरे हैं वहां यदि जिम की सुविधा है तो आप सुबह उठकर सबसे पहले जिम करें। जिम करने के बाद आप बिल्कुल फ्रेश फील करेंगे एवं पूरे दिन ऊर्जावान बने रहेंगे जो आपके लिए बहुत जरूरी है। सिर्फ नहा धोकर चल देने से मूड पूरी तरह फ्रेश नहीं होता और कुछ थकान भी बनी रहती है अतः व्यायाम करने की आदत रखें।

संतुलित एवं पौष्टिक भोजन ग्रहण करें:

याद रहे आप हॉलिडे मानाने गए हैं, इसलिए आपको अपने खान-पान का बेहद खयाल रखना होगा। सुबह, दिन, शाम एवं रात को ऐसा कुछ भी न खायें जिससे आपके पेट में किसी तरह की कोई समस्या हो। यदि वहां का पानी आपको ठीक नहीं लग रहा तो आप मिनरल बॉटल साथ रखें। स्वस्थ आहार लेना आवश्यक है तकि पेट ख़राब न हो और हॉलिडे का मजा किरकिरा न हो।

आपसी तालमेल:

चाहे आप दोस्तों संग हॉलिडे पर जाएं या पत्नी बच्चे व माता-पिता के साथ। हर स्थिति में आपको इस बात का खयाल रखना है कि आपसी तालमेल ख़राब न हो। यदि आप आपस में झगड़ेंगे, मन मुटाव रखेंगे या केवल अपनी ही मर्जी चलाएंगे तो हॉलिडे का लुत्फ़ ख़त्म हो जायेगा।

अतः पत्नी बच्चों का सम्मान करते हुए, उनकी इच्छाओं का पालन करते हुए; सदैव उनकी मर्जी जानें। अपना हुकुम चलाने का प्रयास सरासर गलत है। छोटी छोटी बातों पर तू-तू मैं-मैं जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए।

अंत में,

ज़िन्दगी मिलेगी न दुबारा।
हॉलिडे यात्रा के दौरान आपने क्या देखा, क्या सुना, कैसे लोगों से मिले, वहां का जीवन कैसा था, भाषा पहनावा कैसा था; यह सबकुछ अपने मन में स्मरण करते हुए अपने शहर की ओर वापस लौटें।

हॉलिडे टूर से आपको क्या वैल्यू मिली यह बेहद जरूरी है क्योंकि ज़िन्दगी हर पल हमें कुछ न कुछ नया सीखने का मौका देती है। हॉलिडे टूर के दौरान लिए गए अपने फैमिली फोटोग्राफ को आप फ्रेम में लगाकर घर में सजाएं क्योंकि यादें अनमोल हैं।

धन्यवाद

लेखक:
रवि प्रकाश शर्मा