ज़िंदगी विकल्पों पर आधारित होती है

यदि आप किसी बड़े विकल्प की ओर जाना चाहते हैं तो आपके लिए यह अति आवश्यक है कि आप सभी छोटे विकल्पों को ठुकरा दें। इस बात में कोई दो राय नहीं कि हर विकल्प अपना अस्तित्व अपने साथ लेकर आता है, लेकिन यदि आप पूर्ण तौर से इनका विश्लेषण करने में समर्थ नहीं हैं तो आपको जिंदगी में विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। अवश्य ही यह बात समझने में आपको थोड़ी असहजता जरूर महसूस हो, लेकिन यदि एक बार आपने इस बात का तात्पर्य पूरी तरह से समझ लिया तो इससे अधिक सहज तो कुछ हो ही नहीं सकता। तो आइए अब सीधे तौर पर इस बात को आपके सामने रखने की कोशिश करती हूँ ।



ज़िंदगी विकल्पों पर आधारित होती है

दरअसल विकल्पों का यह सिलसिला आपके जन्म से ही आरंभ हो जाया करता है । लेकिन इन विकल्पों की भूमिका आपके युवा जीवन में जाकर और भी अधिक मायने रखने लगती है। आपको आपकी जिंदगी में तमाम विकल्पों में सटीक हिस्से को चुनना होगा। यदि आप थोड़े वक्त का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो यह बात ठीक तरह से समझ लें कि आप एक लंबी सफलता को ठुकरा रहे हैं। उदाहरण के तौर पर, यदि आप अपने पढ़ाई के वक्त पर पढ़ाई ना करते हुए दोस्तों के साथ घूमना ज़्यादा पसंद करते हैं तो यह याद रखिए कि वह घूमना उन्हीं पलों में सिमट कर रह जाएगा और यदि आपने वह वक्त को अपने पढ़ाई के प्रति समर्पित कर दिया तो उससे आने वाले कई साल आप ऐसे कई पलों को अर्जित कर सकते हैं।




यह सच है कि हम सबको जिंदगी एक बार मिलती है और जिंदगी का हर एक हिस्सा एक समान मायने रखता है, लेकिन जिंदगी को बनाने के लिए कुछ वक्त को चुराना भी जरूरी होता है। आपका हर चुनाव यह बताता है कि आप अपनी जिंदगी के प्रति कितने अधिक संजीदा हैं। दूसरी ओर पर यदि हम मूलाधार तौर पर देखें तो कुछ भी सही या गलत नहीं होता, क्योंकि जो आपकी नजर में सही है तो किसी ना किसी की नज़र में तो गलत होगा ही और यदि कुछ आपकी नज़र में गलत है तो किसी ना किसी की नज़र में तो सही होगा ही। इसलिए हम यहां विकल्पों को दो हिस्सों में बांटना चाहेंगे पहला अल्पकालीन, दूसरा दीर्घकालीन। अल्पकालीन विकल्प होते हैं जो कुछ ही समय के लिए अस्तित्व रखते है, दीर्घकालीन विकल्प जो एक लंबे अरसे तक अपना अस्तित्व रखते हैं और आपको एक बेहतर जीवन की ओर अग्रसर करते हैं। यही कारण है कि यहाँ पर विकल्पों को सिर्फ समय काल के आधार पर बाँटा गया है और यही स्पष्ट और सही भी है।




आप चाहें तो इन विकल्पों के अस्तित्व को आजमाकर भी देख सकते हैं इस धारणा का एक बार प्रयोग अवश्य करके देखें आपको अपनी जिंदगी में सुखद परिवर्तन आने का एहसास होगा। क्योंकि आपके तमाम फैसले आपके इन विकल्पों पर ही टिकें हुए होते है। इसलिये सदा सही विकल्प का चुनाव करने का हर संभव प्रयास करें ।

लेखिका:
वैदेही शर्मा